Thursday, March 10, 2011

वित्तमंत्री ने लोगों को आंकड़ों में उलझा कर किया गुमराह: पदम जैन

सिरसा,(थ्री स्टार): इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन ने वित्तमंत्री द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट को हरियाणा की जनता को निराश करने वाला बताते हुए कहा कि इस निरस बजट से जनता को कोई लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री ने लोगों को आंकड़ों में उलझा कर गुमराह करने का प्रयास किया है। इनेलो नेता ने कहा कि जनता आंकड़ें नहीं राहत चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 8008.60 करोड़ का घाटा दिखाया तो वह विकास के लिए पैसे कहां से लाएगी। इससे स्पष्ट है कि सरकार हरियाणा की जनता पर परोक्ष रूप से टैक्स लगाकर बजट घाटा पूरा करेगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ब्रांडेट कम्पनियों पर टैक्स लगाकर सरकार ने आम जनता पर आर्थिक बोझ डाल दिया है क्योंकि इससे रूमाल, बनियान व अधोवस्त्र महंगे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में कर्मचारियों के लिए, बेरोजगारों व किसानों के लिए कोई राहत की घोषणा नहीं की है इससे सरकार की नीति व नियत का पता चलता है। इनेलो नेता ने कहा कि कांग्रेस सरकार केवल घोषणाएं करती है लेकिन उन घोषणाओं को अमल में नहीं लाया जाता। उन्होंने मुख्यमंत्री व मंत्रियों से अपनी जेबें भरना बंद करने व प्रदेश के विकास की तरफ ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल से सरकार प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने की बात कर रही है लेकिन अब 2015 तक की समय सीमा बढ़ा दी है जिससे पता चलता है कि सरकार जनता को बिजली की सुविधा देने में गंभीर नहीं है जबकि बिजली के रेट दुगने किए जा चुके हैं लेकिन फिर भी बिजली पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं हो रही है। श्री जैन ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने छठे वेतन आयोग को प्रदेश में पूर्ण रूप से लागू नहीं किया जिससे कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर बजट को आंकड़ों का खेल बनाकर रख दिया है जिससे जनता को कोर्ई सीधा फायदा नहीं होने वाला।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP