Monday, March 14, 2011

ब्राह्मण समाज ने मांगा आरक्षण

सिरसा,(थ्री स्टार): उत्तरी भारत में सुलग रही आरक्षण की आग में ब्राह्मण समाज ने भी अपनी हुंकार भरी है। समाज के लोगों ने एक बैठक करके सर्वसम्मति से जाटों द्वारा की जा रही आरक्षण की मांग को समर्थन दिया ओर साथ ही कहा कि इसके साथ-साथ ब्राह्मण, अग्रवाल, पंजाबी, राजपूत सहित स्वर्ण जातियों को भी भारत सरकार की ओर से उचित आरक्षण दिया जाना चाहिए। ब्राह्मण सभा के प्रधान आर.पी. शर्मा की अध्यक्षता में गीता भवन में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि ब्राह्मण समाज द्वारा की जा रही आरक्षण की मांग को लेकर नई आंदोलन नीति बनाने के लिए कल 15 मार्च को सायं 5 बजे विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों की विशाल बैठक आयोजित की जाएगी। आर.पी. शर्मा ने बताया कि इस बैठक में अग्रवाल सभा, पंजाबी सभा, राजपूत सभा, बिश्रोई सभा सहित सभी जातियों के विशिष्ट लोगों को बुलाया गया है। इस बैठक के बाद सभी वर्ग एकजुट होकर आरक्षण की मांग को आंदोलन का रुप देंगे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP