Thursday, March 17, 2011

विभिन्न अपराधिक मामलों में दो काबू

सिरसा,(थ्री स्टार): जिला भर में अवैध असला धारकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की चौपटा पुलिस ने एक व्यक्ति को 32 बोर के नाजायज पिस्तौल के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहताश पुत्र मंगतू राम निवासी चाहरवाला के रूप में हुई है। चौपटा थाना के सहायक उपनिरीक्षक जयभगवान पर आधारित पुलिस टीम ने आरोपी को अवैध पिस्तौल के साथ थाना के गांव कागदाना क्षेत्र से काबू किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना चौपटा में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। एक अन्य घटना में जिला की डिंग पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 315 बोर के नाजायज पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस समेत डिंग मंडी से गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना डिंग में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गजराज पुत्र पतराम निवासी डिंग मंडी के रूप में हुई है। शहर डबवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को 12 बोतल देसी शराब के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अनिल कुमार पुत्र राम कुमार निवासी गंगानगर राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपी को शराब समेत मंडी डबवाली से काबू किया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर दिया गया है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP