Thursday, March 17, 2011

किसी भी गरीब को बेघर नहीं होने दिया जाएगा:गोबिद कांडा

सिरसा,(थ्री स्टार): किसी भी गरीब को बेघर नहीं होने दिया जाएगा। ऑटो मार्केट से विस्थापित हुए झुग्गी वासियों को स्थाई छत्त मुहैया करवाने के प्रयास किये जाएंगे। उपरोक्त शब्द हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने कंगनपुर रोड पर स्थित चौ. देवीलाल पार्क में झुग्गी-झोपड़ी वासियों से कहे। आज प्रात: रामेश्वरी देवी, अंगूरी देवी, राजला देवी, राखी, सीमा, बिमला, कर्मा देवी, शांति, सुशीला, महेन्द्र, परमजीत, रामकुमार सहित सैकड़ों झुग्गी वासियों ने गोबिंद कांडा का देवीलाल पार्क में पहुंचने पर स्वागत किया। उपस्थित झुग्गीवासियों ने गोबिंद कांडा द्वारा उनको पुन: नए स्थान पर बसाए जाने के प्रयासों पर आभार प्रकट किया उन्हें अपनी अन्य समस्याओं से अवगत करवाया। विदित है कि कल ऑटो मार्केट से नगर परिषद द्वारा विस्थापित कर दिये जाने के बाद अनेक झुग्गी-झोपड़ी वासियों ने गोबिंद कांडा से मुलाकात करके न्याय की गुहार लगाई थी। झुग्गी वासियों की मांग पर गोबिंद कांडा ने उन्हें मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की तथा श्री कांडा ने कहा कि उन्हें जब भी कोई समस्या हो, वे उनसे किसी भी समय मिल सकते हैं। श्री कांडा ने इस अवसर पर झुग्गी वासियों से कहा कि वे अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजा करें तथा उन्हें जागरूक नागरिक बनाने का प्रयत्न करें। इस अवसर पर गोबिंद कांडा के साथ सूरत सैनी, मोती सैनी, जय सिंह, मुकेश सर्राफ, भूपेश गोयल, तरसेम गोयल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP