Tuesday, March 22, 2011

चोरी के आरोप में आरोपी काबू

सिरसा,(थ्री स्टार): बड़ागुढा पुलिस ने पहाड़ी नस्ल के बकरा बकरी चोरी करने के आरोप में बड़ागुढा निवासी गुरदीप पुत्र बिल्लू को काबू किया है। आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। बीती 18 मार्च को बड़ागुढा निवासी गुरतेज पुत्र गुरदेव ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि अज्ञात व्यक्ति उसके पहाडी नस्ल के बकरा बकरी को चुरा ले गया। इस मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने चोरीशुदा बकरे बकरी को 19 मार्च को काबू कर लिया तथा बीते दिवस आरोपी को भी काबू कर लिया।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP