Tuesday, March 22, 2011

मोस्टवांटेड ईकबाल सिंह के खिलाफ अदालती आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में अभियोग दर्ज

सिरसा,(थ्री स्टार): शहर सिरसा पुलिस ने बीते दिवस स्पैशल स्टाफ पुलिस द्वारा काबू किए गए मोस्टवांटेड ईकबाल सिंह पुत्र जगतार ङ्क्षसह निवासी फतेहसिंहवाला के खिलाफ अदालती आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में भादंसं की धारा 174ए के तहत अभियोग दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि जिला की स्पैशल स्टाफ पुलिस ने चार साल से फरार चल रहे एक मोस्ट वांटेड ईकबाल पुत्र जगतार सिंह निवासी चक्क फतेहङ्क्षसहवाला को उसी के गांव से विशेष सूचना के आधार पर काबू किया गया था। आरोपी ईकबाल ङ्क्षसह के खिलाफ कालांवाली थाने में 6 अक्तूबर 2003 को कालांवाली थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था। आरोपी तीन बोरी चूरापोस्त के साथ पकड़ा गया था। 21 मई 2005 को सिरसा अदालत ने आरोपी को दस साल कैद व एक लाख रूपये जुर्माने की सजा सुनाई। आरोपी ईकबाल सिंह 31 अक्तूबर 2006 को सिरसा अदालत से 4 सप्ताह की पैरोल छुट्टी पर गया था परंतु छुट्टी से वापिस न आकर भगौड़ा हो गया। ईकबाल सिंह के खिलाफ सिरसा जेल अधीक्षक की शिकायत पर 19 दिसम्बर 2006 को अभियोग दर्ज किया गया। थाना शहर सिरसा में दर्ज इस मुकद्दमें में आरोपी ईकबाल को 10 जनवरी 2008 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP