डेढ़ ग्राम स्मैक के साथ महिला काबू
सिरसा,(थ्री स्टार): जिला की कालांवाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक महिला को डेढ़ ग्राम स्मैक के साथ गांव कालांवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला की पहचान बसंत कौर पत्नी हरदयाल सिंह निवासी गांव कालांवाली के रूप में हुई है। स्मैक के साथ पकड़ी गई महिला ने पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक देसू जोधा के सिकंदर पुत्र करतार सिंह से लेकर आई है। पुलिस ने महिला बसंत कौर तथा गांव देसू जोधा निवासी सिकंदर दोनों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर स्मैक स्पलायर सिकंदर की तलाश शुरू कर दी है।
0 comments:
Post a Comment