Thursday, March 17, 2011

नकली व गैरकानूनी बीजों से करें परहेज

सिरसा,(थ्री स्टार): गत दिवस सिरसा जिला के गांव चोरमार में किसानों को नई तकनीक उपलब्ध कराने में अग्रणी कम्पनी मौनसेन्टो इंडिया लिमिटेड व देश की प्रमुख बीज उत्पादक कम्पनी महिको सीडस ने संयुक्त रूप से किसानों को जागरूक करने के लिए किसान सभा का आयोजन किया। इस सभा में गांव चोरमार के साथ-साथ गांव जगमालवाली के भी सैंकड़ो किसानों ने हिस्सा लिया तथा उपस्थित कम्पनी अधिकारियों के साथ अपने विचारों का आदान-प्रदान किया एवं नरमें के खेती में आने वाली समस्याओं व उनकी रोकथाम के विषय में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मोनसेन्टो कम्पनी के अधिकारियों बताया कि मोनसेन्टो किसानो के लिए नई तकनीक लाने वाली विश्व में अग्रणी कम्पनी है जो कि निरन्तर किसानों के फायदे को बढाने व खेती की लागत को घटाने में प्रयासरत है ताकि किसान भाई कम से कम खर्च में अधिकाधिक मुनाफा प्राप्त कर सकें। इस मौके पर उपस्थित किसानों ने बताया कि पहले बोलगार्ड व फिर बोलगार्ड-।। तकनीक देकर कम्पनी ने नरमें के फसल के लिए सर्वोत्तम सुरक्षा प्रदान की है और स्प्रे पर होने वाले खर्च और पर्यावरण को कीटनाशकों से होने वाले नुक्सान को कम करने में महत्वपुर्ण भुमिका निभाई है। बोलगार्ड-।। तकनीक अपनाकर हम कम खर्च वाली व चिन्तामुक्त खेती कर रहें हैं। उन्होने मौजूद किसानों से अपील की कि वे भी बोलगार्ड-।। तकनीकयुक्त सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त व पक्के बिल के साथ ही बीज खरीदें ताकि उनके साथ कोई धोखा ना हो और वे नकली व गैरकानूनी बीज से बच सकें। सभा में मौजूद चोरमार के किसान सुखदेव सिंह व जगमालवाली के किसान जगतार सिंह ने बताया कि वे पिछले तीन वर्षों से अपने खेत में बोलगार्ड-।। तकनीकयुक्त बीज ही लगा रहें हैं जिससे वे अन्य बीजों के मुकाबले अधिक पैदावार कम खर्च में प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर महिको सीडस के क्षैत्रीय अधिकारी हरीश सोमानी ने भी उनकी कम्पनी के बोलगार्ड-।। तकनीकयुक्त बीज एमआरसी 7017 (निक्की) व एमआरसी 7041 के बारे में किसानों को विस्तारपुर्वक जानकारी दी और कहा कि ये बीज इनमें मौजूद तकनीक के कारण कम स्पे्र खर्च के बावजूद बेहतर पैदावार देने की क्षमता रखते हैं जिससे किसानों को कम खर्च में अधिक मुनाफा होता है। इस अवसर पर बोलगार्ड-।। तकनीक प्रयोग करने वाले किसानों को शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मौजूद सभी किसानों ने एकस्वर में केवल बोलगार्ड-।। तकनीक युक्त सरकारी मान्यता प्राप्त व पक्के बिल वाला बीज खरीदने का आहवान किया और कहा कि वे प्रयास करेंगे कि अन्य किसान भी धोखाधड़ी व नकली बीजों से बचे रहें। इस सभा में मोनसेन्टो कम्पनी के अधिकारी बलवन्त चाहर, लक्ष्मण सिंह, दीपक बैनिवाल, विनोद कुमार के साथ-साथ महिको कम्पनी के अधिकारी भी मौजूद थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP