प्रशासन द्वारा ऑटो मार्किट में झुग्गी-झोपड़ी वालों को उजाडऩे की पदम जैन ने की कड़ी निंदा
सिरसा,(थ्री स्टार): आज इनेलो जिला पार्टी कार्यालय चौधरी देवीलाल सदन में इनेलो कार्यकर्ताओं की एक बैठक इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में गत दिवस जिला प्रशासन द्वारा ऑटो मार्किट में लंबे समय से रह रहे झुग्गी-झोपड़ी वालों को उजाडऩे की कड़ी निंदा की। बैठक को संबोधित करते हुए इनेलो जिलाध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों व थाना प्रभारी ने उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व एसडीएम महोदय की बिना आज्ञा से ऑटो मार्किट में बसे झुग्गी-झोपड़ी वालों पर जिस बर्बरता से कहर ढाया है वह औरंगजेब के जमाने की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय मंत्री व उसका भाई विकास के नाम पर गरीबों को उजाड़ रहे है और पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे इन गरीबों को अपना आशियाना बनाना ओर भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक तरफ गरीबों के विकास की बात करती है जबकि दूसरी ओर उन्हें बेदर्दी से उजाडऩे में लगी हुई है। बैठक में श्री जैन ने मांग करते हुए कहा कि उपायुक्त महोदय इस सारे मामले की जांच करवाएं ताकि पता चल सके कि किस के इशारे पर यह कार्रवाई की गई है। श्री जैन ने कहा कि ऑटो मार्किट में दुकानदारों के पास कोई प्लाट नहीं है जबकि मंत्री व उसके भाई के चेहतों के नाम बेनामी प्लाट है तथा वे गरीबों को उजाड़ कर अपने प्लाटों को बेचना चाहते है। उन्होंने कहा कि स्थानीय कांग्रेसी नेता द्वारा 15 अप्रैल तक ऑटो मार्किट का विकास करने के बयान के पीछे अपने प्लाटों को उचें भाव पर बेचने के षडयंत्र की बु आती है और वह जनता को गुमराह करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि ऑटो मार्किट में नगर परिषद के कई अधिकारियों व कर्मचारियों के भी प्लाट है। इनेलो नेता ने बैठक में उपायुक्त महोदय से दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने व झुग्गी-झोपड़ी वालों को मुफ्त प्लाट देने की मांग की।
इस बैठक में इनेलो के सभी पदाधिकारी, नगर पार्षद व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस बैठक में इनेलो के सभी पदाधिकारी, नगर पार्षद व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment