Wednesday, March 9, 2011

उदघोषित अपराधी काबू

सिरसा,(थ्री स्टार): पंजाब की मुक्तसर शहर पुलिस व शहर डबवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम दर्ज मामले में उदघोषित अपराधी को शहर डबवाली से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को मुक्तसर पुलिस को सौंपा गया है। डबवाली शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलवंत ङ्क्षसह ने बताया कि आरोपी विक्रम उर्फ विक्की पुत्र विनोद निवासी इंद्राकालोनी मलोट के खिलाफ 17 मई 2006 को थाना शहर मुक्तसर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज हुआ था। उन्होने बताया कि आरोपी को इस मामले में उदघोषित करार दिया गया था तथा वह अपने किसी रिश्तेदार के पास डबवाली में छुपकर रह रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबरी के आधार पर शहर मुक्तसर पुलिस व शहर डबवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू करके उसे आगामी कार्रवाई के लिए शहर मुक्तसर पुलिस को सौंपा गया है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP