उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ सिरसा शाखा की ओर से सांसद तंवर का होगा भव्य हार्दिक अभिनंदन
सिरसा,(थ्री स्टार): उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ शाखा सिरसा की ओर से सांसद अशोक तंवर का अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद पहली बार सिरसा आगमन पर भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए संघ के शाखा सचिव लक्ष्मी नारायण खर्रा व कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि सांसद के प्रयासों से सिरसा रेलवे स्टेशन को काफी सुविधाएं मुहैया हो रही हैं। इसके अलावा किसान एक्सप्रेस में अलग से महिला कोच, ऊपरगामी पुल, रेलवे स्टेशन का जीर्णाेद्धार और रेलवे मार्ग के सर्वे जैसे महत्वपूर्ण कार्य सांसद के प्रयास से सफल हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद सांसद की जिम्मेदारियां बढ़ी हैं और यह सिरसा जैसे शहर के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि सांसद की इस उपलब्धि के चलते ही रेलवे मजदूर संघ ने उन्हें सम्मानित करने और उनका अभिनंदन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह सम्मान समारोह दिल्ली पुल पर 11 मार्च को आयोजित किया जाएगा। यहां उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के सैंकड़ों सदस्य भाग लेंगे।
0 comments:
Post a Comment