Wednesday, March 9, 2011

कांग्रेस पार्टी हर वर्ग की सच्ची हितैषी: रमेश मेहता

सिरसा,(थ्री स्टार): प्रदेश सरकार द्वारा बुढ़ापा पैंशन में बढ़ौतरी करना यह साबित करता है कांग्रेस पार्टी प्रदेश के हर वर्ग की सच्ची हितैषी है। यह शब्द वार्ड नं० 3 के नगर पार्षद रमेश मेहता ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहे। श्री मेहता ने कहा कि वृद्धों एवं असहायों के हितार्थ मुख्यमंत्री चौ० भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने जो कल्याणकारी योजनाएं प्रदान की हैं उसके प्रति प्रदेश भर के वरिष्ठ नागरिक उनके आभारी हैं। इसके अतिरिक्त पूरे भारतवर्ष में वरिष्ठ नागरिकों को सबसे अधिक सम्मान व रियायतें हरियाणा प्रदेश में ही दी जा रही हैं जो कि हुड्डा सरकार की जनहितैषी सोच का ही परिणाम है। श्री मेहता ने जानकारी दी कि श्री मारूति चैरिटेबल ट्रस्ट के अन्तर्गत संचालित वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा जल्द ही एक कार्यक्रम का आयोजन कर विकासपुरूष चौ० भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को सम्मानित किया जाएगा तथा उनका आभार व्यक्त किया जाएगा।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP