Wednesday, March 9, 2011

महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित

सिरसा,(थ्री स्टार): महिला दिवस के उपलक्ष्य में यूनियन ममता एच.आई.एम.सी. व टी.बी. विभाग सिरसा के तत्वावधान में स्थानीय प्रेम नगर स्थित एम.डी. मैमोरियल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उप-प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ० रोहताश वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की जबकि एड्स कांऊसलर शैनाभ अरोड़ा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थितजतनों को महिला दिवस की महता बताई। उन्होंने कहा कि महिला दिवस का बुनियादी अर्थ हर वर्ग की महिला के स्तर को ऊंचा उठाना है तथा उसकी आवाज को समाज के हर कोने तक मुखर करना है। मुख्य अतिथि ने उपस्थित महिलाओं से गोष्ठी के दौरान बातचीत करते हुए उनके व्यवसाय तथा क्षेत्र सम्बन्धी जानकारियां प्राप्त कीं तथा विशेष तौर पर उनकी सफलता के कारणों तथा इस स्तर तक पहुंचने के लिए आई बाधाओं की भी जानकारी प्राप्त की ताकि वे इन कठिनाईयों को समाज की अन्य महिलाओं खासकर पूरे समाज के सामने रख सकें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शैनाभ अरोड़ा ने कहा कि हमारा समाज तभी तरक्की कर सकता है जब महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी तथा पुरूषों के साथ हर क्षेत्र में कंधे-से-कंधा मिलाकर चलेंगी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रिंसीपल शारदा देवी व ज्ञान ज्योति कल्चरल एण्ड एजुकेशन सोसायटी के सदस्यों ने अतिथियों को स्मृति-चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर आत्म प्रकाश, गगनदीप रामां मण्डी, एल.आर. बामनियां, अनिता पाल, सुनीता देवी, अनिता रमोला, महेन्द्र कौर, कुलदीप कौर, संतो रावत, तृप्ता, सुनीता रानी, रूपिन्द्र कौर, लक्ष्मी, मीरा, मीना व राधिका आदि महिलाएं उपस्थित थीं।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP