Thursday, March 10, 2011

अजय सिंह के जन्मदिवस पर निशुल्क फिजियोथरेपी व दंत जांच शिविर

सिरसा,(थ्री स्टार): इनेलो व्यापार सैल द्वारा डबवाली के विधायक एवं इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव डा. अजय सिंह चौटाला के 50वेें जन्मदिवस पर 13 फरवरी को फिजियोथरेपी व दांतों की जांच का नि:शुल्क शिविर मोहता मंदिर परिसर में लगाया जाएगा। यह जानकारी व्यापार सैल के उपाध्यक्ष सुरेश दड़बा ने दी। दड़बा ने बताया कि व्यापार सैल चौ. अजय सिंह चौटाला के जन्म दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यापार सैल फिजियोथरेपी व दांतों की जांच का निशुल्क शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि व्यापार सैल अजय सिंह चौटाला के 50वेें जन्मदिवस पर इन शिविरों के अलावा श्री विष्णु महायज्ञ कर उनके स्वस्थ व लंबे जीवन की कामना करेगा। उन्होंने बताया कि हवन यज्ञ प्रात: 7 बजे रोड़ी बाजार गली बोम्बे वाली स्थित मोंहता मंदिर परिसर में मंदिर के आर्चाय मुनीष शर्मा के तत्वावधान में वद्रासूक्त पुरुष सूक्तों के मंत्रों द्वारा भगवान विष्णु की अराधना की जाएगी। उन्होंने बताया कि हवन के उपरांत शिविर आरंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया की कार्यक्रम में मुख्यअतिथि प्रदेश महासचिव यशचंद्र जैन, वशिष्ठ अतिथि सीताराम बटनवाला नगर पार्षद होंगे जबकि शिविर में मरीजों की जांच विद्यापीठ स्थित डेंटल कालेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. राजेंद्र टाडा अपनी टीम के साथ करेंगे। उन्होंने बताया कि हवन यज्ञ के बाद 50 ब्राह्मणों को भी भोजन करवाया जाएगा।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP