Thursday, March 10, 2011

शीशम चोरी की गुत्थी सुलझी, पांच आरोपी काबू

सिरसा,(थ्री स्टार): जिला की रोड़ी पुलिस ने सात मार्च रात्रि को कमाल नहर क्षेत्र से चोरी हुई शीशम की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने घटना के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरीशुदा चार शीशम की पेड़ी व घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्राली भी बरामद कर ली है। आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी देते हुए जांच अधिकारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि इस घटना के संबंध में रोड़ी थाना में अभियोग दर्ज करके जांच शुरू की। उन्होने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर आरोपियों को चोरीशुदा शीशम समेत काबू कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी टै्रक्टर ट्राली में शीशम लादकर सिरसा बेचने के लिए आ रहे थे। उन्होने बताया कि आरोपियों को फग्गू क्षेत्र से काबू किया गया है। आरोपियों की पहचान प्रगट पुत्र देवराज निवासी कलालआना, जीवन ङ्क्षसह पुत्र आत्माङ्क्षसह, बलकरण पुत्र बिंद्र, अमरीक पुत्र गुरदेव ङ्क्षसह तथा शीरा पुत्र मि_ू निवासी त्रिलोकेवाला थाना कालांवाली के रूप में हुई है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP