विभिन्न अपराधिक मामलों में 5 काबू
सिरसा,(थ्री स्टार): शहर डबवाली पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में अशोक पुत्र रत्नलाल निवासी मसीतां को 1030 रूपए की सट्टाराशि सहित उसी के गांव से काबू किया। सदर डबवाली पुलिस ने बुटा ङ्क्षसह पुत्र महेंद्र सिंह को 770 रूपए की सट्टाराशि के साथ उसी के गांव से काबू किया। वहीं एक अन्य घटना में डिंग पुलिस ने राधेश्याम पुत्र मोहनलाल निवासी कोटली को 110 रूपए की सट्टाराशि सहित काबू किया। सदर डबवाली पुलिस ने साहबराम पुत्र लादूराम निवासी गोरीवाला को 10 बोतल शराब के साथ उसी के गांव से काबू कर लिया। कालांवाली पुलिस ने गश्त के दौरान ज्ञान पुत्र सरदारा निवासी सिंघपुरा को 800 ग्राम चूरापोस्त के साथ मंडी कालांवाली से काबू कर लिया।
0 comments:
Post a Comment