Thursday, March 10, 2011

भाई कन्हैया आश्रम निर्माण का हुआ शुभारम्भ

सिरसा,(थ्री स्टार): भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट के प्रयास से शहर की गलियों बाजारों में दर-दर की ठोकरें खा रहे लागों की नफरत दुतकार को सहते हुए भूखे फटेहाल अपनी जिन्दगी व्यतीत कर रहे मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों,अनाथ बच्चों को गले लगाते हुए उन्हें अपनाया है तथा ट्रस्ट ने उनके इलाज,सम्भाल खाने पीने की और बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए उनके लिये शहर के प्रमुख दानी सज्जनों के सहयोग से भाई कन्हैया आश्रम का निर्माण कार्य पिंगलवाड़ा अमृतसर की मुख्य सेविका बीबी डॉ. इन्द्रजीत कौर के कर कमलों के द्वारा महिला राजकीय पोलीटेकनिक के पीछे लगभग 600 वर्ग गज भूमि पर नींव पत्थर रखवा आश्रम के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में वशिष्ट अतिथियों में शहर के प्रमुख व्यक्ति श्रीरामहंस चैरीटेबल ट्रस्ट के प्रधान अमीर चावला,मूर्ति देवी,भीम झूंथरा,प्रदीप मित्तल,चिमन लाल गर्ग,पार्षद रमेश मेहता,लंगर सेवा समिती के प्रधान जगत नारायण मेहता आदि ने शिरकत की। ट्रस्ट सदस्य लॉयन भूप सोनी ने आये हुए लोगों का कार्यक्रम में पधारने पर स्वागत किया विश्वास दिलाया कि संस्था अपने नाम के अनुरूप बिना किसी भेद भाव,जात-पात,ऊंच-नीच,अमीर-गरीब को समान रूप से समाज सेवा के कार्य कर रही है करती रहेगी।अवनीश सिंह कालड़ा ने बखूबी से संस्था के द्वारा किये जा रहे एम्बूलैंस सेंवा,सामान्य हस्पताल में रात्रि दूध सेवा,रक्त दान गरीब विद्यार्थियों को सहायता सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जागरूकता लाने पर प्रकाश डाला। ट्रस्ट के कार्यों को देखते हुए सरदार गुरशरण सिंह कालड़ा(गोलडी)ने 200 वर्ग गज भूमि संस्था को आश्रम के लिये मूर्ति देवी पत्नी स्व: जनक राज तलवन्डी साबो ने एक हाल कमरा मांगे राम ठेकेदार ने एक हाल कमरा,प्रदीप मित्तल ने रूपये 51000/- पूर्व प्रधान नगर परिषद पवन डिंगवाला ने रूपये 31000/-,अमीर चावला ने रूपये 21000/- लायंस क्लब सिरसा सुप्रीम ने 11000/- रूपये अनेकों अनेक व्यक्तियों ने दिल खोलकर संस्था को दान किया भट्ठा एसोसिएशन की तरफ से श्री भीम झूंथरा ने संस्था को भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।

मुख्य अतिथि इन्द्रजीत कौर ने अपने संबोधन में कहा कि ट्रस्ट के द्वारा किये जा रहे कार्यों से वह अत्यंत प्रसन्न है अपेक्षा करती है कि संस्था बिना किसी दबाव के इसी तरह समाज सेवा के कार्य करती रहेगी। अमीर चावला अन्य वशिष्ट अतिथियों ने संस्था की भूरी-भूरी प्रशंसा की हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।मंच संचालन हरी ओम भारद्वाज मेघनाथ शर्मा ने बड़ी बाखूबी से किया। प्रधान गुरविन्द्र सिंह ने सभी लोगों को सहयोग के लिये हार्दिक धन्यवाद किया। कार्यकर्म मेंं ऋषिपाल जिंदल, हरबंस लाल जिन्दल, राजीव गर्ग,भूप सिंह सोनी, बलराज सिंह बाजवा, हरदेव सिंह धंजल, नछत्र सिंह,गुरशरण सिंह चावला, राजेश बजाज,मल्ल सिंह पटवारी, संजय सिंगला, संजीव जैन, मेघनाथ शर्मा,अर्जुन शर्मा, अविनाश सिंह कालड़ा, कृष्ण सिंगला,गुरमीत सिंह आदि ने शिरकत की।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP