ऑटो मार्किट के झुग्गी-झोपड़ी वासियों के पुर्नवास की व्यवस्था की जाएगी: तंवर
सिरसा,(थ्री स्टार): सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने कहा कि आटो मार्किट में रहने वाले झुग्गी-झोपड़ी वासियों के
पुर्नवास की व्यवस्था की जाएगी। कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा विकास की रही है। सांसद तंवर आज प्रात: स्थानीय आटो मार्किट में झुग्गी-झोपड़ी वासियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झुग्गी-झोपड़ी वासियों के लिए वे हर संभव मदद करेगें और इस मामले को लेकर वे प्रदेश के मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से बातचीत करेगें। उन्होंने कहा कि यह मामला उनके नोटिस में है और इस मामले को लेकर वे जिला प्रशासन से भी बात कर रहे है। सांसद तंवर ने झुग्गी-झोपड़ी वासियों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही उनके रहन-सहन का बंदोबस्त किया जाएगा और उनकी तरफ से हर संभव जो सहायता बन पडग़ी वे करेगें। आटो मार्किट पहुंचने पर सैंकड़ो झुग्गी-झोपड़ी वासियों ने सांसद तंवर का गर्मजोशी से स्वागत किया और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जोरदार नारे लगाए। हरियाणा बेराजगार युवा संगठन के जिला प्रधान विजय कंडारा के नेतृत्व में झुग्गी-झोपड़ी वासियों की ओर से सांसद तंवर को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें झुग्गी वासियों ने आटो मार्किट के पास उन्हें रहने के लिए जगह उपलब्ध करवाने, लाईट का प्रबन्ध करवाने, उचित मुआवजा दिलवाने, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने सहित अन्य मांगे रखी गई। झुग्गी-झोपड़ी वासियों ने सांसद तंवर को बताया कि अब उनके रहने का कोई ठिकाना नही है वही उनके बच्चों की परिक्षाएं भी बीच में रह गई है साथ ही उन्हें खुले आसमान के नीचे गुजारा करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वे 15-20 सालों से इस आटो मार्किट में रह रहे है और उनके यहां राशन कार्ड भी बने हुए है। इस अवसर पर उनके साथ जिला कांग्रेस प्रधान मलकीत सिंह खोसा, जिला ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश मेहत्ता, आनन्द बियानी, नवीन केडिया, सुरजीत भावदीन, शीशपाल केहरवाला, तेजभान पनिहारी, तिलकराज चन्देल, रामपाल दड़बी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment