विभिन्न अपराधिक मामलों में तीन आरोपी काबू
सिरसा,(थ्री स्टार): रानियां पुलिस ने खारियां गांव निवासी वेदप्रकाश पुत्र गंगाराम निवासी को 1020 रूपए की सट्टाराशि व पर्चियों सहित काबू किया है। वहीं बड़ागुढा पुलिस ने नेकीराम पुत्र जगदीश निवासी भादड़ा को 12 बोतल शराब सहित काबू किया है। सिरसा शहर पुलिस ने आईटीआई चौक क्षेत्र से एक युवक को तेजधार छुर्रे के साथ काबू किया है। आरोपी की पहचान चंडीगढ़ के सैक्टर 45 निवासी विकास पुत्र सत्यवान के रूप में हुई है।
0 comments:
Post a Comment