Monday, March 7, 2011

पीर बस्ती की समस्याओं का शीघ्र होगा निदान: गोबिंद कांडा

सिरसा,(थ्री स्टार): पीर बस्ती की समस्याओं का निदान शीघ्र ही हो जाएगा। लोगों को आवश्यक सुविधाओं के मामले में किसी भी तरह की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा। उपरोक्त शब्द हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने पीर बस्ती का दौरा करने के उपरांत उपस्थित मोहल्लावासियों से कहे। गोबिंद कांडा ने मृतक पीर बस्ती वासी 10 वर्षीय दीपू के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। दीपू की कुछ दिन पूर्व खाजाखेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने ईंट मारकर हत्या कर दी थी। इसके पश्चात गोबिंद कांडा ने बस्ती वासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। गोबिंद कांडा ने कहा कि सीवरेज, स्ट्रीट लाईट आदि की समस्या शीघ्र ही दूर कर दी जाएगी तथा खनन पर रोक हटने के पश्चात सड़कों का निर्माण भी अब आरंभ हो जाएगा। इस अवसर पर गोबिंद कांडा के साथ कृष्ण सैनी, तरसेम गोयल, मोती सैनी, अमन सर्राफ, भूपेश गोयल, मिस्त्री हीरा लाल, रिंकू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP