Monday, March 14, 2011

हवेली प्रकरण में सीआईए पुलिस द्वारा एक और आरोपी गिरफ्तार

सिरसा,(थ्री स्टार): हवेली प्रकरण में सीआईए सिरसा पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपी विजय पुत्र कन्हैया लाल निवासी इंद्रपुरी मोहल्ला को आज शहर सिरसा क्षेत्र से काबू कर लिया है। आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा। इस संबंध में मेघराज नाहटा निवासी कलकता की शिकायत पर बीती 23 फरवरी को भादंसं की धारा 379, 406 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था। सीआईए प्रभारी निरीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि इस संबंध में पूर्णचंद्र,नरेंद्र, मनोज व रामरत्न निवासी इंद्रपुरी मोहल्ला को पहले ही काबू कर लिया था। वर्णनीय है कि भादरा बाजार की गली सांखूवाली में पुश्तैनी मकान की खुदाई के दौरान मिले चांदी के सिक्कों मामले में मकान मालिक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को पहले ही काबू कर लिया है तथा पुलिस आरोपियों से 612 चांदी के सिक्के बरामद कर चुकी है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP