Monday, March 14, 2011

चौपटा में महापंचायत 28 को

विकास के मुद्दों पर चर्चा करेंगे 52 गांवों के गणमान्य
सिरसा,(थ्री स्टार): नाथूसरी चौपटा खंड से सम्बंधित विकास कार्यों के मुद्दे को लेकर आगामी 28 मार्च को प्रदेश की सामाजिक संस्था नई सुबह के तत्वावधान में चौपटा की संत हरीशचन्द्र धर्मशाला में महापंचायत बुलाई गई है। यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रदेशाध्यक्ष मा. सुबे सिंह चाहरवाला ने बताया कि सन 1988 में अस्तित्व में आए चौपटा खंड की आबादी डेढ लाख से ज्यादा है और ब्लाक के आखिरी छोर से सिरसा शहर की दूरी 45 किलोमीटर तक पड़ती है। क्षेत्रवासी आज भी खंड मुख्यालय पर मूलभूत सुविधाओं का टोटा झेल रहे हैं। यही नहीं चौपटा में तहसील न होने के कारण हर छोटे से छोटे के लिए लोगों को सिरसा जाना पड़ता है जिस कारण समय और धन का व्यय होता है। श्री चाहरवाला ने बताया कि क्षेत्रवासियों की ऐसी ही कई समस्याओं को लेकर महापंचायत बुलाने का फैसला लिया गया है जिसमें खंड के 52 गांवों के गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे। महापंचायत में मुख्य तौर पर नाथूसरी चौपटा को तहसील का दर्जा, डिग्री कॉलेज की स्थापना, बस स्टैंड व फायर बिग्रेड स्टेशन स्थापित करना आदि मांगे उठाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की महापंचायत विकास के तमाम मुद्दों पर आधारित मांगपत्र तैयार करके मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे और सरकार के समक्ष प्रभावशाली ढंग से मांग रखने के लिए आगामी रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP