शिवपुरी सड़क निर्माण पर होंगे एक करोड़ रुपये खर्च: गोबिंद कांडा
सिरसा,(थ्री स्टार): शिवपुरी सड़क का निर्माण पूरा होने तक इस पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस सडक पर नई पेयजल पाईप, सिवरेज पाईप, सोडियम लाईटें तथा पक्के फुटपाथ
बनाए जा रहे है। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने शिवपुरी रोड पर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए स्थानीय दुकानदारों और मौहल्लावासियों से कही। गोबिंद कांडा ने कहा कि खनन कार्य पर से प्रतिबंध हटने से सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। सिरसा मेें शिवपुरी रोड का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर आरंभ करवाया गया है। श्री कांडा ने कहा कि तीन दशकों से समस्या झेल रहे यात्रियों को दो माह के भीतर ही छुटकारा मिल जाएगा। सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए कल्याण भूमि मार्ग का निर्माण तीव्रता और ईमानदारी से किया जाएगा। सडक निर्माण आरंभ किए जाने पर श्री विश्वकर्मा टिंबर र्मचैंट व आरा मशीन एसोसिएशन ने श्री कांडा का आभार जताया और उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान बृजमोहन बांसल, राजेंद्र सिंह बिट्टा, संतोख सिंह, सरदार हजारा सिंह, सुरजीत सिंह गोगी, तरसेम सामा, नोरंग बांसल, भूपेश गोयल, अमन सर्राफ, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी नेकी राम बिश्रोई, विधुत निगम के उपमंडल अधिकारी शिवराज सिंह तथा जनस्वास्थय विभाग के अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment