हत्या मामले में हत्यारोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
सिरसा,(थ्री स्टार): शहर डबवाली पुलिस ने बीती 11 मार्च को हुई हत्या के मामले में हत्यारोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो आरोपियों की निशानदेही पर गंडासी व लोहे की एक राड़ भी बरामद कर ली है। दोनो हत्यारोपियों जगसीर सिंह पुत्र मुकुंद सिंह व उसके बेटे राजविंद्र सिंह निवासी गांव डबवाली को डबवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उनसे पूछताछ कर घटना के अन्य आरोपियों के पता ठिकाने बारे जानकारी हासिल की जा सके। शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलवंत ङ्क्षसह जस्सू ने बताया कि इस घटना में मृतक जसकरण पुत्र नाजरङ्क्षसह निवासी गांव डबवाली के चाचा जोगेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने जगसीर सिंह, उसके बेटे राजविंद्र, खुशविंद्र व पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 302, 34 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में जोंगेंद्र ङ्क्षसह ने बताया था कि उपरोक्त आरोपियों ने उसके भतीजे जसकरण पर लाठी, डंडे, लोहे की राड़ व गंडासी से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक जसकरण व आरोपी जोगेंद्र ङ्क्षसह के खेत साथ साथ लगते थे तथा रास्ते पर मिट्टी डालने को लेकर झगड़ा हो गया था।
0 comments:
Post a Comment