Wednesday, February 2, 2011

मोटर चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

सिरसा,(थ्री स्टार): जिला की रोड़ी पुलिस ने एक अन्य मामले में बिजली की मोटर चोरी करने के आरोप में दो लोगों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा मोटर भी बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुखजिंद्र ङ्क्षसह पुत्र बुटा ङ्क्षसह व वजीर पुत्र महेंद्र निवासियान झोरडरोही के रूप में हुई है। मामले के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक वचन सिंह ने बताया कि झोरडरोही निवासी महेंद्र पुत्र करनैल सिंह के खेत से बीती 31 जनवरी को साढे सात हार्स पावर की मोटर अज्ञात लोग चुरा ले गए थे। उन्होने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने महेंद्र ङ्क्षसह की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की। उन्होने बताया कि दोनो आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP