Wednesday, February 2, 2011

शराब तस्करी व सट्टा खाईवाली करते 3 पुलिस शिकंजे में

सिरसा,(थ्री स्टार): जिला की कालांवाली पुलिस ने जीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी वार्ड नंबर 1 मंडी कालांवाली को 12 बोतल देसी शराब के साथ मंडी कालांवाली से काबू कर लिया। वहीं एक अन्य मामले में जिला की डिंग पुलिस ने वकील चंद पुत्र लख्मीचंद निवासी कोटली को 7 बोतल देसी शराब के साथ गांव कोटली से काबू कर लिया।
जिला की रानियां पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में प्रेम कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी बाहिया को 240 रुपये की सट्टा राशि के साथ उसी के गांव से काबू कर लिया।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP