Wednesday, February 2, 2011

उद्घोषित अपराधी काबू

सिरसा,(थ्री स्टार): जिला की कालांवाली पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम में वांछित उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में भादसं की धारा 174ए के तहत एक अभियोग और दर्ज किया गया है। आरोपी दामोदर कुमार पुत्र बृजलाल निवासी तख्तमल रोड मंडीकालांवाली के विरुद्ध थाना कालांवाली में 8 अप्रैल 2010 को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था। डबवाली अदालत द्वारा आरोपी को इस मामले में 17 जनवरी 2011 को उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था। आरोपी को थाना के उपनिरीक्षक कुलवंत सिंह ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर काबू किया।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP