Thursday, February 10, 2011

प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ा:जैन

सिरसा,(थ्री स्टार):सिरसा शहर के भरे बाजार में जिस प्रकार लुटरों ने नोटों से भरा बेग एक व्यक्ति से छीन लिया और फरार हो गए इससे सिद्ध होता है कि प्रदेश में विशेषकर सिरसा में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। यह बात इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन ने एक बयान जारी करते हुए कही। श्री जैन ने कहा कि आज प्रदेशभर में गुंडा, लुटेरों व चोरों का आतंक बना हुआ है जनता में भय पाया जा रहा है और आमजन अपने आपको असुरक्षित समझ रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों व दुकानदारों को उनकी दुकानों से लुटा जा रहा है। श्री जैन ने कहा कि ऐसे लगता है कि जैसे हरियाणा में चोरों व लुटेरों का साम्राज्य हो। हुड्डा सरकार पंगु बनकर रह गई है। इनेलो नेता ने कहा कि असामाजिक तत्वों को पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है और वह घटना को अंजाम देकर साफ बचकर निकल जाते है जबकि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों में सिरसा में एक दर्जन से भी अधिक चोरियों की घटनाएं हो चुकी है लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी चोरी की घटना का पता नहीं लगाया है और ना ही चोरों को गिरफ्तार किया है बल्कि पुलिस बेकुसर लोगों को गिरफ्तार करके अपने कत्र्तव्य की खानापूर्ति कर लेते है। पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए इनेलो नेता ने कहा कि जो व्यक्ति किसी चोरी की घटना की पुलिस को सुचना देता है तो पुलिस उसे ही थाना में बुलाकर परेशान करती है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में अफसरशाही हावी है और मुख्यमंत्री हुड्डा की प्रशासन पर पकड़ ढिल्ली हो चुकी है। अधिकारी व कर्मचारी मंत्री तक की बात नहीं सुनते जिससे सारा तंत्र स्थिर हो चुका है और जनता मारे-मारे भटक रही है। लुटेरों को शीघ्र पकडऩे की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन अपराधियों को पकडऩे में नाकाम रहता है तो इनेलो जिला स्तर पर सिरसा की जनता को साथ लेकर जोरदार प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP