जन्मदिन के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर 12 को
सिरसा,(थ्री स्टार): सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ। अशोक तंवर का जन्मदिन 12 फरवरी को युवा शक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और उनकी दीर्घायु की कामना की जाएगी। यह जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस ऐलनाबाद के अध्यक्ष सतपाल हंजीरा ने बताया कि 12 फरवरी को प्रात: 10 बजे गांव माधोसिंघाना में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का उद्घाटन युवा कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष अमित सिहाग करेंगे। उन्होंने बताया कि अशोक तंवर के सांसद बनने के बाद युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हुआ है। वहीं जीवननगर स्थित श्री गुरू हरिसिंह कॉलेज में भी प्रात: 10 बजे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन इस अवसर पर किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन ऐलनाबाद के एसडीएम रूप सिंह करेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा करेंगे। शिविर में सिरसा रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से रक्त एकत्रित किया जाएगा। इस दिन कांग्रेस भवन में भी हवन यज्ञ का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी की ओर से किया जाएगा। इस हवन यज्ञ में सिरसा के कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी आहुति डालेंगे।
0 comments:
Post a Comment