सेवा भारती द्वारा विचार गोष्ठी 20 फरवरी को
सिरसा,(थ्री स्टार): प्रमुख समाजसेवी संस्था सेवा भारती ने नगर के समाजसेवियों तथा दानी महानुभावों को एक मंच पर एकत्रित कर विचार गोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए सेवा भारती के जिला सचिव बिहारी लाल बंसल ने बताया कि यह विचार गोष्ठी आगामी 20 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक स्थानीय नेहरू पार्क स्थित आर.के.पी. स्कूल में आयोजित की जाएगी जिसमें नरवाना से भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संयोजक डॉ० वासुदेव बंसल मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे तथा जींद से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय संयोजक प्रो० दयासिंह बतौर वक्ता पधारेंगे। बिहारी लाल बंसल ने बताया कि सेवा भारती द्वारा इसके उपरान्त कुरूक्षेत्र की धरती पर प्रांतीय स्तर का अद्वितीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन का नाम 'समाज सेवी सम्मेलनÓ रखा गया है। यह सम्मेलन आगामी 15 से 17 अप्रैल तक कुरूक्षेत्र स्थित गीता विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि उक्त सम्मेलन में हरियाणा प्रांत के एक हजार स्वयं सेवी संगठन आमंत्रित किए जाएंगे। यह सम्मेलन सभी समाजसेवी संगठनों को अपने-अपने संगठन का कार्य अन्य विशिष्ट सहयोगियों के आगे रखने का सुअवसर भी प्रदान करेगा तथा परस्पर परिचय एवं चर्चा से सभी सहभागी लाभान्वित होंगे। साथ ही साथ समाजसेवा में कार्यरत सात्विक सज्जनों के मिलन से समाज में भी अत्यन्त सकारात्मक संदेश जाएगा व नई एवं सकारात्मक ऊर्जा का सृजन होगा। इस सम्मेलन में मुख्य संतों एवं अनुभवी समाजसेवियों का सान्निध्य एवं मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में नगर के समाजसेवी व संस्थाएं सेवा भारती में सम्पर्क कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment