हुड्डा सरकार की पेंशन देने की कार्यप्रणाली की मेहता ने की कड़ी निंदा
सिरसा,(थ्री स्टार): इनेलो के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं नगर पार्षद प्रदीप मेहता ने हुड्डा सरकार की वृद्धों एवं विधवाओं को पेंशन देने की कार्यप्रणाली की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से वृद्धों के पेंशन फार्म ना भरे जाने के कारण वृद्धों में व्यापक रोष पाया जा रहा है। एक ब्यान में मेहता ने कहा कि पेंशन का लाभ वास्तविक हकदारों को नहीं मिल पाता जबकि सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से अपात्र पेंशन प्राप्त कर लेते हैं। श्री मेहता ने कहा कि जननायक ताऊ देवीलाल ने बुर्जगों के सम्मान के लिए पेंशन योजना आरंभ की थी जिसे कांग्रेस सरकार ने अपमान में बदल दिया। उन्होंने कहा कि जहां सरकार को नुक्सान होता हैं वहीं पेंशन के हकदार बुजुर्ग इससे वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की गलत कार्यप्रणाली से बुजुर्गों को पेंशन हेतु फार्म भरते समय व पेंशन लेते समय दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है और सरकारी कर्मचारियों द्वारा उन्हें अपमानित किया जाता है। पार्षद ने समाज कल्याण विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि साठ साल से ऊपर की विधवा को समाज कल्याण विभाग बुढ़ापा पेंशन का फार्म भरने के लिए दवाब डालता है जोकि सरासर विधवाओं के साथ अन्याय है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि पेंशन के फार्म भरने की एक निश्चित तिथि निर्धारित की जाये जिसकी सूचना विभिन्न संचार माध्यमों से जनता को दी जाए। श्री मेहता ने कहा कि पिछलों दिनों हजारों बुर्जग नगर परिषद कार्यालय में स्मार्ट कार्ड बनाने हेतु इक्कठें हुए लेकिन अव्यवस्था के चलते और प्रशासन की उदासीनता के कारण यह काम ना हो सकता ओर बुर्जग दिनभर परेशान होकर अपने घरों को लौट गए। नगर पार्षद ने प्रशासन से मांग की कि वह समय पर व व्यवस्थित ढंग से बुर्जगों को पेंशन देने की एक ठोस योजना बनाकर उसे लागू करें ताकि बुर्जगों को पेंशन देने के नाम पर अपमान सहना ना पड़ें।
0 comments:
Post a Comment