Wednesday, January 19, 2011

वृंदा संस्था की तरफ से 180 बच्चों को किए गए शॉल भेंट

सिरसा,(थ्री स्टार): वृंदा संस्था की तरफ से बाल कुंज छछरौली यमुनानगर में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के द्वारा चलाए जा रहे चिल्ड्रन होम तथा शैल्टर होम में रह रहे 180 बच्चों हेतु शाल भेंट किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में कैलाश सिंघांची, ऊषा सिंघांची, पुनीत सिंघांची, मान्या सिंघांची, आशा सर्राफ, संतोष नरुला व दलीप जैन ने भाग लिया। इस अवसर पर वृंदा संस्था के प्रधान श्रीमती कृष्णा फोगाट द्वारा बच्चों के प्रयोग हेतु 180 शाल, नगराधीश एच.सी भाटिया, श्रीमती कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी की उपस्थिति में जिला बाल कल्याण परिषद, सिरसा को सौंपा गया। इस संबंध में नगराधीश एच.सी भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वृंदा संस्था द्वारा दिए गए शाल आगामी 2 फरवरी को अवैतनिक महासचिव श्रीमती इंदू दहिया को बाल कुंज छछरौली यमुनानगर के बच्चों में वितरित करने हेतु दे दिया जाएगा। नगराधीश महोदय द्वारा दानी सज्जनों से अपील की गई कि अनाथ व बेसहारा बच्चों के सहयोग के लिए आगे आए तथा पुनीत कार्यों में अपना सहयोग दे। जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती कमलेश चाहर द्वारा बच्चों के लिए दिए गए सहयोग हेतु वृंदा संस्था का आभार व आए हुए अतिथियों का धन्यवाद भी किया।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP