इनेलो कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा सरकार के विरूद्ध धरना 24 को
सिरसा,(थ्री स्टार):इंडियन नेशनल लोकदल कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक धारा सिंह एवं प्रदेश प्रधान महासचिव करतार सिंह पंघाल ने अपने सयुक्त बयान में कहा कि हरियाणा सरकार का प्रदेश के सेवानिवृत कर्मचारियों एवं कार्यरत कर्मचारियों की चिर लंबित महत्वपूर्ण मांगों के प्रति कड़ा रुख ताथ लंबे से समय की जा रही अनदेखी और सरकार का पूर्व में किये गये वायदों के विपरीत, प्रदेश के कर्मचारियों पर छटे वेतन आयोग की रिपोर्ट केंद्र पर्टन पर लागू ना करना, एक्स ग्रेसिया नीति और सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की नीति को बंद करना, प्रदेश में बिजली बोर्ड, परिवहन, शिक्षा, जनस्वास्थ्य आदि विभागों के कामकाज को निजीकरण की नीति के तहत, निजी कम्पनियों को सौंपकर रोजगार को समाप्त करना आदि के विरोध में इनेलो कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा सरकार के विरुद्ध जारी संघर्ष के चौथे चरण में दिनांक 24 जनवरी 2011 को उपायुक्त कार्यालय हिसार के सामने कमीश्ररी स्तर पर विशाल धरने का आयोजन किया जायेगा जिसमें सिरसा, फतेहाबाद, जींद, भिवानी तथा हिसार आदि जिलों के हजारों सेवानिवृत कर्मचारी भाग लेगें तथा हरियाणा सरकार के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करेगें। इसी संदर्भ में 24 जनवरी 2011 को हिसार में धरने की तैयारी हेतू इनेलो कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला सिरसा की जिला कार्यकारिणी की विशेष मीटिंग दिनांक 19 जनवरी 2011 को जिला प्रधान नत्थु राम पटवारी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय सिरसा में सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश संयोजक धारा सिंह, प्रधान महासचिव करतार सिंह पंघाल, उपप्रधान गोपी चंद नेहरा, एच.के. लाल कम्बोज, सचिव लाल चंद निरबान, संगठन सचिव देवीलाल मंगालिया, कार्यकारी जिला प्रधान जसवंत सिंह बराड़, जिला महासचिव रघुनाथ राय, औम प्रकाश सबरवाला, सोम प्रकाश महता, मास्टर अमृत लाल शर्मा, उमेद सिंह, जसवंत बराड़, जगदीश चंद, दलीप सिंह, राजेंद्र यादव, हेत राम, मंगल सिंह, देवीलाल जगार सिंह जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, सभी हलका एवं शहरी कार्यकारिणीयों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग में आपसी विचार विमर्श के बाद लिये गये निर्णयानुसार जिला प्रधान नत्थु राम पटवारी तथा जिला महासचिव रघुनाथ राय ने दावा किया कि दिनांक 24 जनवरी 2011 को हिसार में होने वाले धरना-प्रदर्शन में जिला सिरसा से सैकड़ों सेवानिवृत कर्मचारी भाग लेगें।
धारा सिंह ने आगे कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। प्रशासन का दिवालिया निकल चुका है। जनहित के मुद्दों को लेकर हरियाणा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। बेरोजगारी मुंह बाये खड़ी है। रोजगार के अभाव में प्रदेश के नौजवान गलत रास्तों पर चलने को मजबूर है। बढ़ती हुई महंगाई ने प्रदेश की जनता का जीना दुभर कर दिया है। बिजली-पानी के भारी संकट के तहत जनता परेशान है। प्रदेश सरकार द्वारा जनहित के मुद्दों का समाधान करना तो दुर रहा, उल्टा बिजली, पैट्रोल, डीजल, सब्जियों आदि के दाम बढ़ा दिये गये हैं। प्रदेश में अफसरशाही का बोलबाला है, क्योंकि मुख्यमंत्री जी अपनी कुर्सी के चक्कर में जनता के अहम मुद्दों की अनदेखी कर रोजमर्रा कहीं न कहीं जनसभा करके रैलियों का रिकार्ड बनाने में लगे हुए है। जनसभाओं में रोजमर्रा, घोषणायें तथा लंबे चौड़े वायदे तो करते है पंरतु उन पर अमल नहीं होता। इन्हीं अहम मुद्दों को लेकर, कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा सरकार के विरुद्ध लंबे संघर्ष का ऐलान किया है जो सरकार के कफन में कील का काम करेगा।
धारा सिंह ने आगे कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। प्रशासन का दिवालिया निकल चुका है। जनहित के मुद्दों को लेकर हरियाणा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। बेरोजगारी मुंह बाये खड़ी है। रोजगार के अभाव में प्रदेश के नौजवान गलत रास्तों पर चलने को मजबूर है। बढ़ती हुई महंगाई ने प्रदेश की जनता का जीना दुभर कर दिया है। बिजली-पानी के भारी संकट के तहत जनता परेशान है। प्रदेश सरकार द्वारा जनहित के मुद्दों का समाधान करना तो दुर रहा, उल्टा बिजली, पैट्रोल, डीजल, सब्जियों आदि के दाम बढ़ा दिये गये हैं। प्रदेश में अफसरशाही का बोलबाला है, क्योंकि मुख्यमंत्री जी अपनी कुर्सी के चक्कर में जनता के अहम मुद्दों की अनदेखी कर रोजमर्रा कहीं न कहीं जनसभा करके रैलियों का रिकार्ड बनाने में लगे हुए है। जनसभाओं में रोजमर्रा, घोषणायें तथा लंबे चौड़े वायदे तो करते है पंरतु उन पर अमल नहीं होता। इन्हीं अहम मुद्दों को लेकर, कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा सरकार के विरुद्ध लंबे संघर्ष का ऐलान किया है जो सरकार के कफन में कील का काम करेगा।
0 comments:
Post a Comment