Saturday, January 15, 2011

चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित आरोपी काबू

सिरसा,(थ्री स्टार): एंटी थेफ्ट सैल पुलिस ने जीटीएम चौक से चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर सिरसा में भादंसं की धारा 379,411 के तहत अभियोग दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए एंटी थेफ्ट सैल पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक निहाल सिंह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि उन्हे किसी मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरीशुदा मोटरसाइकिल को सिरसा में बेचने के लिए फतेहाबाद की ओर से आ रहा है। उन्होने बताया कि इस सूचना के आधार पर उन्होने जीटीएम चौक पर नाकेबंदी करके आने जाने वाले वाहनों की नाकेबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान हिसार रोड़ की ओर से आ रहे बिना नंबरों के बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे युवक को रोककर जब पुलिस ने कागजात मांगे तो वो कोई भी कागजात पेश नही कर सका। जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर लिया। आरोपी की पहचान सोनू पुत्र बिरसा ङ्क्षसह निवासी जंडवाला सोहतर जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP