Saturday, January 15, 2011

सट्टाखाईवाली करते पुलिस ने दो पर कसा शिकंजा

सिरसा,(थ्री स्टार): जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में एक व्यक्ति को 325 रूपए की सट्टाराशि के साथ वार्ड न. 12 से काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजकुमार पुत्र बनवारी निवासी ऐलनाबाद के रूप में हुई है। वहीं एक अन्य मामले में सीआईए सिरसा पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में 1125 रूपए सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजेंद्र पुत्र भज्जू निवासी खैरपुर के रूप में हुई है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP