Saturday, January 15, 2011

ट्रक चालक काबू

सिरसा,(थ्री स्टार): कालांवाली पुलिस ने गेंहू के कट्टो से भरे हुए ट्रक मामले में जांच करते हुए बीती रात आरोपी ट्रक चालक को काबू कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को बेनकाब किया जा सके। यह जानकारी देते हुए कालांवाली थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि बीती 3 जनवरी को पुलिस को मुखबरी मिली थी कि कुछ लोग षडयंत्र रचकर एक ट्रक नम्बर एचआर 57 3516 में सरकारी गेंहू के कट्टे लादकर उसे खुर्दबुर्द करने के लिए लेकर जा रहे है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त ट्रक को कालांवाली क्षेत्र से काबू कर लिया था परंतु ट्रक में कोई नही मिला था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 409, 420,120 बी के तहत अभियोग दर्ज कर छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने ट्रक ड्राईवर जगदीश उर्फ काका पुत्र औमप्रकाश निवासी गांधी राजस्थान को काबू किया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि इस मामले से जुड़े आरोपियों को बेनकाब किया जा सके।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP