Saturday, January 15, 2011

डिपो होल्डरों की बैठक 29 को

सिरसा,(थ्री स्टार):डिपो होल्डर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा स्थानीय टाऊन पार्क में आज एक बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर उपस्थित डिपो होल्डरों द्वारा अपनी मांगों को केन्द्र सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रदेश स्तरीय अधिकारियों से वार्ता करने बारे विचार-विमर्श किया गया तथा इस सम्बन्ध में आगामी रूप-रेखा तैयार की गई। इसके अतिरिक्त डिपो होल्डरों द्वारा इस सम्बन्ध में आगामी 29 जनवरी कोदोपहर 12 बजे टाऊन पार्क परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह जानकारी देते हुए जिला प्रधान सत्यनारायण ढुकड़ा ने बताया कि अधिकारियों के डर से जिले के कुछ डिपो होल्डर एसोसिएशन सेेजुडऩे के मामले में हिचकिचा रहे हैं परन्तु एसोसिएशन का गठन डिपो होल्डरों के हितार्थ किया गया है तथा एसोसिएशन हर डिपो होल्डर के साथ चलने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि यदि इस सम्बन्ध में किसी भी डिपो होल्डर को कोई भी परेशानी आती है तो वह इस बारे में एसोसिएशन को बेहिचक सूचित कर सकता है। बैठक में एसोसिएशन के संचालक दलीप निरबाण, कोषाध्यक्ष सुभाष कु लरिया, ऐलनाबाद के प्रधान रामसिंह, चौपटा के प्रधान जयवीर, जिला उपप्रधान हंसराज, रोड़ी के प्रधान दर्शन सिंह सहित जिले के अन्य डिपो होल्डर उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP