एक्युप्रैशर एवं सुजोक कैम्प का हुआ समापन
सिरसा,(थ्री स्टार): गत दिवस स्थानीय बी-ब्लॉक स्थित दुर्गा मन्दिर परिसर में प्रमुख समाजसेवी संस्था 'सहयोग' द्वारा विगत 9 जनवरी से लगाए जा रहे साप्ताहिक एक्युप्रैशर एवं सुजोक कैम्प का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी आनन्द बियाणी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अपने सम्बोधन में बियाणी ने संस्था की स्वास्थ्य के क्षेत्र में गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से हृदय एवं कैंसर सम्बन्धी विशाल एवं सफल शिविरों का आयोजन कर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है तथा इन शिविरों के माध्यम से अब तक सैंकड़ों लोग लाभ उठा चुके हैं। शिविर में डॉ० प्रदीप अरोड़ा, डॉ० रोहित अरोड़ा एवं उनकी सहयोगी टीम द्वारा मरीजों की जांच की गई। इस अवसर पर संस्था के प्रधान मानक चन्द जैन, कशमीरी लाल नरूला, संजीव कालड़ा, राधाकृष्ण बंसल, ललित जैन, पुष्पिन्द्र कौशल, राजेन्द्र मित्तल, संजीव मुंजाल, नरसिंह बांसल, गिरीश सपरा, देवेन्द्र मोंगा, पूजा बांसल, मनोज बत्तरा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment