Saturday, January 15, 2011

लायंस क्लब सिरसा सुप्रीम द्वारा दंत चिकित्सा शिविर आयोजित

सिरसा,(थ्री स्टार): लायंस क्लब सिरसा सुप्रीम द्वारा गांव गांधी स्थित आनंद ब्रिक्स कंपनी पर आज एक दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें यहां कार्य करने वाले 110 मजदूरों और कर्मचारियों के दांतो की जांच की गई। इस अवसर पर लायंस क्लब के रीज़न चेयरमैन नरेन्द्र खुराना ने मुख्यातिथी बतौर शिरकत की जबकि इस शिविर के कार्यक्रम संयोजक संदीप चुघ व कमल आनंद थे। शिविर में सबसे पहले लायंस क्लब सिरसा सुप्रीम के प्रधान भूप सोनी ने मुख्यातिथी तथा अन्य उपस्थितजनों का स्वागत किया उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा किए जा रहे समाज कल्याण के कार्य समाज के सेवा भाव रखने वाले लोगों के सहयोग से ही संभव हो रहे हैं इसलिए वे इस शिविर में आने वाले चिकित्सकों तथा सेवा कार्यों में लगे क्लब सदस्यों का विशेष रूप से स्वागत करते हैं। दंत चिकित्सकों डॉ सुधीर,डॉ.प्रणव,डॉ. सरिता व डॉ. महेन्द्र ने 110 से अधिक लोगों के दांतो की जांच की जिनमें से 20 दंत रोगियों के दांत निकालकर उनका उपचार किया गया। इस अवसर पर क्लब द्वारा सभी मजदूरों और कर्मचारियों को टुथ ब्रश और टुथ पेस्ट वितरित किए गए। अंत में क्लब सचिव भीम भुड्डी ने आये हुए सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब सदस्य हरदीप भुटानी,श्ंाटी अरोड़ा,सिप्पी मेहता,राकेश ब्यूटी,अशोक मेहता,यश मेहता,राजू सुधा,नवनीत एलावादी,कृष्ण वधवा,संदीप गोगिया व नरेश रहेलन आदि भी उपस्थित थे

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP