विभिन्न अपराधिक मामलों में 6 काबू
सिरसा,(थ्री स्टार): जिला पुलिस ने विभिन्न अपराधिक मामलो में छह लोगों को काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ संबधित थानों में अभियोग दर्ज किए गए है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला की रोड़ी पुलिस ने सुरजीत सिंह पुत्र जगराज सिंह निवासी अलीकां को 8बोतल शराब सहित उसी के गांव से काबू किया है। वहीं सदर डबवाली पुलिस ने जयपाल पुत्र ढोकलराम निवासी लंबी को सट्टाखाईवाली करने के आरोप में 550 रूपए की राशि के साथ काबू किया है। एक अन्य मामले में सदर डबवाली पुलिस ने ही गांव गंगा निवासी महेंद्र पुत्र पूर्णराम को 250 रूपए की राशि के साथ गांव गंगा से काबू किया है। रानियां पुलिस ने गांव खारिया निवासी अमरङ्क्षसह पुत्र जियाराम को 13 बोतल शराब के साथ जीवननगर से काबू किया है। एक अन्य मामले में रानियां पुलिस ने गुरदास पुत्र सुल्तान सिंह निवासी बणी को 12 बोतल शराब के साथ काबू किया है। सदर सिरसा पुलिस ने कुलदीप पुत्र सुल्तान सिंह निवासी धारनिया जिला फतेहाबाद को 10 बोतल शराब के साथ भंभूर रोड़ सलारपुर क्षेत्र से काबू किया है।
0 comments:
Post a Comment