Wednesday, January 19, 2011

डकैती की गुत्थी सुलझी

सिरसा,(थ्री स्टार): जिला पुलिस ने 5 जनवरी को ओढां थाना क्षेत्र के गांव टप्पी में हुई डकैती की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपियों के शरणदाता नवदीप पुत्र जसवंत ङ्क्षसह निवासी बवानिया थाना गिदडबाहा पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को डबवाली अदालत में पेश कर पुछताछ हेतु दो दिन के रिमांड पर लिया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिरसा सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस ने 16 जनवरी को आरोपी नवदीप को पंजाब के कोटकपूरा क्षेत्र में हुई डकैती के मामले में छिनी गई कार के साथ बठिंडा चौक से काबू किया था तथा उसे अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया था। उन्होने बताया कि आरोपी से पुलिस पुछताछ के दौरान एक सफारी गाड़ी भी बरामद हुई है, जिसकी तसदीक की जा रही है। उन्होने बताया कि आरोपी ने पुछताछ के दौरान बताया कि 5 जनवरी को टप्पी क्षेत्र में हुई डकैती के मामले में उसकी स्विफ्ट गाडी का वारदात में प्रयोग किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने पुछताछ के दौरान यह बताया कि डकैती से पहले और बाद में आरोपी उसके पास ठहरे थे। उन्होने बताया कि इस घटना में बठिंडा निवासी जतिन की आईटेन कार की लूट हुई थी। आरोपी बरना और स्विफ्ट गाडिय़ों में सवार थे तथा पिस्तौल की नोक पर गाड़ी छिनकर ले गए थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है तथा रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों के पते, ठिकानो के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP