Wednesday, January 19, 2011

हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने हुड्डा सरकार के विरूद्ध किया रोष प्रदर्शन

सिरसा,(थ्री स्टार): लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के समक्ष आज हरियाणा कर्मचारी महासंघ की ओर से कर्मचारी नेता बलराज दहिया की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए महासंघ के जिला उपप्रधान राजमन्दिर शर्मा ने सरकार को चेतावनी दी कि गत 15 जनवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय प्रधान रमेश शर्मा तथा महासचिव बीर सिंह के जीवन को यदि किसी भी प्रकार का खतरा हो गया तो हरियाणा में कर्मचारी आंदोलन गम्भीर रूप धारण कर लेगा जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी। अपने सम्बोधन में जनस्वास्थ्य विभाग के शाखा सचिव भीम सिंह ढिल्लों ने सरकार से 240 दिन की सेवाकाल के कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करने, ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगाने तथा प्रदेश के सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों को पक्की भर्ती के माध्यम से भरने की मांग की। उन्होंने कहा कि आगामी 1 फरवरी को सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारी जीन्द कैम्प में शामिल होंगे। इस अवसर पर पवन शर्मा, रामसिंह गिल, कर्मवीर, सज्जन कुमार, जीत सिंह थिंद, गोपाल दास व राजकुमार शर्मा ने भी कर्मचारियों को सम्बोधित किया।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP