शिव शक्ति यज्ञ समिति द्वारा 31 दिवसीय महामृत्युन्जय स्त्रोत व रूद्राभिषेक पाठ का शुभारम्भ
सिरसा,(थ्री स्टार): नव वर्ष एवं माघ मास के उपलक्ष्य में भगवान शिवशंकर को प्रसन्न करने तथा विश्व शांति की स्थापना के लिए शिव शक्ति यज्ञ समिति द्वारा बनारस से पधारे पं० मिलन शास्त्री एवं नगर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं० कमल किशोर शर्मा के पावन सानिध्य में 31 दिवसीय महामृत्युन्जय स्तोत्र एवं रूद्राभिषेक पाठ का शुभारम्भ आज स्थानीय भादरा तालाब स्थित खजांचियों वाला मन्दिर में किया गया। यज्ञ के प्रथम दिन मुख्य यजमान के रूप में शिव शक्ति यज्ञ समिति के शहरी प्रधान एवं ज्योतिषाचार्य परीक्षित शर्मा, संस्थापक पं० विजय शर्मा, समाजसेवी साहिल नागपाल व गिरीश नागपाल ने प्रतिष्ठित देवताओं का विधिवत पूजन किया तथा भगवान शंकर का दूध के द्वारा अभिषेक किया। यह जानकारी देते हुए पं० मिलन शास्त्री व पं० कमल किशोर शर्मा ने बताया कि इस यज्ञ में भाग लेने से भगवान शंकर की कृपा से शारीरिक पीड़ा, अकाल मृत्यु, दुर्घटना व कुण्डली में काल सर्प योग से छुटकारा मिलता है तथा इन्सान को धन एवं राज की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर पं० दीपांशु शर्मा, पं० फल्गुराम, पं० पवन शास्त्री जमाल वाले, पं० घनश्याम, पं० राजू, अरूण खजांची, सतपाल जोशी, संजीव लूथरा, सज्जन कुमार सोनी, चौ० प्रकाश महेश्वरी, बलवीर सोनी, सुरेन्द्र सचदेवा व पं० दुलीचन्द सहित अन्य भक्तगण उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment