प्रदेश में अगली सरकार बनेगी बसपा: राठी
सिरसा,(थ्री स्टार): बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव मूलचंद राठी ने कहा कि बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने अपने जन्मदिन पर 4 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लाकार्पण व शिलान्यास करके यह साबित कर दिया है कि वे वास्तव में जनकल्याणकारी शासन चला रही हैं। यहां जारी एक बयान में श्री राठी ने कहा कि 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन के अवसर पर हिसार में आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों की उपस्थिति इस बात को साबित करती है कि हरियाणा में बसपा का जनाधार चट्टान की तरह मजबूत है। उन्होंने कहा कि यदि देश का नेतृत्व मायावती को मिलता है तो उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पूरे देश में विकास कार्य होंगे और सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति के अनुसार लोगों की सेवा की जाएगी। बसपा नेता ने कहा कि हरियाणा में जनता को कानून का राज नहीं मिल रहा है। आए दिन हत्याएं, बलात्कार, डकैतियां, लूट, राहजनी जैसी घटनाएं हो रही हैं और मुख्यमंत्री प्रदेश को नंबर वन बताने का अनर्गल प्रलाप कर रहे हैंं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में अगली सरकार बसपा की बनेगी क्योंकि शेष दलों से लोग उकता चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment