Wednesday, February 22, 2012

एसिड पीडि़त महिला पुनर्वास एवं राहत कमेटी गठित

सिरसा,(थ्री स्टार): राज्य सरकार द्वारा एसिड पीडि़त महिलाओं को पुनर्वास व राहत प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर एसिड पीडि़त महिला पुनर्वास एवं राहत कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी के गठन के लिए राज्य सरकार द्वारा न.133/एसडब्ल्यू(3)/2011 तिथि 2-5-2011 के तहत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. जे. गणेसन ने बताया कि राज्य स्तर पर महिला एवं बाल विभाग की मंत्री की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है जिसमें विभाग के प्रधान सचिव एवं वित्तायुक्त, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एवं वित्तायुक्त, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव एवं वित्तायुक्त हरियाणा अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव एवं वित्तायुक्त को सदस्य बनाया गया है तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक को सदस्य सचिव बनाया गया है। इसी प्रकार से जिला स्तर पर उनकी अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जा रहा है जिसमें उपरोक्त संबंधित विभाग के जिलाधिकारियों के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे दो व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा। इस कमेटी में एक स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में एसिड विक्टिम का मामला सामने आने पर पीडि़त महिला को 25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। कमेटी द्वारा उत्पीडऩ करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा जिसके साथ-साथ जरूरत पडऩे पर पीडि़त महिला के इलाज के लिए शत-प्रतिशत राशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई लड़की व महिला एसिड उत्पीडऩ का शिकार होती है ऐसी स्थिति में पीडि़त महिला के माता-पिता व अभिभावक व पति द्वारा शिकायत की जा सकती है। शिकायत में मैडिकल प्रमाण-पत्र, थाने में दर्ज एफआईआर की कॉपी लगाई जानी आवश्यक है। शुरूआत में संबंधित जिलाधीश द्वारा फोरी तौर पर 25 हजार रुपए की सहायता व 25 हजार रुपए की राहत राशि दी जाएगी जो महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से मुहैया होगी। गंभीर होने की स्थिति में अस्पताल के बिलों को प्रतिपूर्ति के लिए संबंधित बाल एवं महिला विकास विभाग को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि पीडि़त महिला को जरूरत पडऩे पर स्वाधार शैल्टरहोम की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा सकती है। ये स्वाधार शैल्टर होम हरियाणा के विभिन्न शहरों में पहले से ही इस क्षेत्र में कार्यरत है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP