Wednesday, February 22, 2012

पंचनद शोध संस्थान का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त को सौंपेगा ज्ञापन

सिरसा,(थ्री स्टार ): शहर में जल भराव से होने वाली दुर्घटनाओं व असुविधाओं को रोकने की मांग को लेकर पंचनद शोध संस्थान का एक प्रतिनिधिमंडल 23 फरवरी को जिला उपायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा। यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्रवक्ता गुरदीप सैनी ने बताया कि शहर में कई स्थानों पर जल भराव की समस्या है। मामूली बरसात अथवा अन्य कारणों से होने वाले इन जलभराव स्थानों पर जहां आवागमन में असुविधा होती है वहीं कई बार बड़ी दुर्घटना होने की आशंका रहती है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों यहां के सीएमके कालेज रोड़ पर पानी भरने से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया और इस पानी में से निकलते हुए करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जनता भवन रोड़, डबवाली रोड़ पर नजदीक विशाल मेगामार्ट, बाल भवन, हिसार रोड़ सहित नगर में अनेक ऐसे स्थान हैं जहां पर पानी भरने से दिक्कतें पैदा होती हैं। इनमें से 29 स्थानों का चयन करके जिला प्रशासन ने वाटर रीचार्ज सिस्टम लगवाए थे जिनमें से अधिकतर इस समय बंद पड़े हैं। इन सभी केंद्रों पर लगे सिस्टम की जांच करवाने तथा नए स्थानों पर रीजार्च सिस्टम लगवाने की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि शिष्ट मंडल में प्रधान दिलबाग सिंह, सचिव ओमदा लांबा, भूपेंद्र धर्माणी, सुमेर सैनी, विजय मोहन शर्मा, सेवा सिंह बाजवा, राममेहर शास्त्री सहित अन्य सदस्य शामिल होंगे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP