Wednesday, February 22, 2012

पुलिस चली गांव की ओर, डीएसपी ने आधा दर्जन गावों का दौरा कर सुनी जनसमस्याएं

रानियां (थ्री स्टार): हरियाणा पुलिस के आईजी एएसचावला के आदेशानुसार क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं अमन शांति बनाने के लिए ऐलनाबाद के डीएसपी रविंद्र कुमार रानियां थाना प्रभारी हंसराज सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को आधा दर्जन गांवों का दौरा किया। इस मौके पर उन्होनें ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उन्हें उनकी शिकायतें सुनी और उनका समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने खारियां, बनवाला, द्योतड़, रानियां, अभोली, अबूतगढ़ में ग्रामीणों से बातचीत की और कानून व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर सभी गावों के सरपंच भी उपस्थित थे। डीएसपी रविंद्र कुमार ने ग्रामीणों को कहा कि गांवों में अमनशांति को कायम करने के लिए सभी का सहयोग अनिवार्य है उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव मेंं सरपंच के नेतृत्व में कमेटियों का गठन किया जा रहा है और कमेटी के लोग पहले गंावों में छोटी मोटी शिकायतों का निवारण करेंगे और आवश्यकता पडऩे पर ही पुलिस का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून को हाथों में लेने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील कि वे भी अपराधिक पृष्ठ भूमि वालों सहयोग करने की बजाय उनकी जानकारी सीधी उन्हें दे। उन्होंने कहा कि अगर कोई पुलिस का कर्मचारी अपनी डयूटी में कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाना उनकी पहल है। इस मौके पर उन्होंने हथियारों के लाईसेंस, प्रोपर्टी विवाद सहित अन्य समस्याओं का मौके पर निपटारा किया डीएसपी ने बताया कि रानियां थाने में अंर्तगत 40 गांवों आते है और सभी गांवों का दौरा किया जाएगा।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP