Wednesday, February 22, 2012

25 हजार नौनिहालों ने पी पोलियो की खुराक

रानियां(थ्री स्टार): स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान में कर्मचारियों ने कुल 25 हजार बच्चों को दवा पिलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिवार कल्याण शिक्षक राजेश सैनी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में कुल 122 टीमें बनाई गई थी जिसमें 95 बूथ बनाए गए है और 25 मोबाइल टीमें व 2 ट्राजिस्ट टीमें बनाई गई है। बूथ पर चार सदस्यों की एक टीम बनाई गई है और मोबाइल टीम में दो सदस्यों को शामिल किया गया है। ट्राजिस्ट टीम पुराने बस स्टैड पर कनोपी के माध्यम से 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो रोधक दवा पिलाई गई। उन्होंने बताया कि खास तौर पर उन्होंने स्लम एरिया, हाई रिस्क एरिया, ईंट भट्टे, तथा ट्रांजिट एरिया पर अधिक फोकस किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कॢमयों द्वारा डोर टू डोर अभियान के तहत सभी बकाया बच्चों को भीर पोलियो की दवा पिलाई जा चुकी है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP