Tuesday, February 21, 2012

शराब तस्करी व सट्टाखाईवाली करने के आरोप में 9 काबू

सिरसा,(थ्री स्टार): जिला पुलिस द्वारा अनैतिक धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से शराब तस्करी व सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों से शराब बरामद कर उनके विरुद्ध संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान कैलाश पुत्र भागीरथ निवासी देवरिया (बिहार) को 10 बोतल देसी शराब के साथ बरनाला रोड क्षेत्र से काबू किया। एक अन्य घटना में सीआईए सिरसा पुलिस ने सुच्चा सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी सिकंदरपुर को 21 बोतल देसी शराब के साथ उसी के गांव सिकंदरपुर से काबू किया। शहर थाना पुलिस ने संजय पुत्र जगदीश निवासी शक्तिनगर को 12 बोतल देसी शराब के साथ सामान्य अस्पताल सिरसा के पास से काबू किया। शहर डबवाली थाना पुलिस ने सोमनाथ पुत्र देसराज निवासी किलियांवाली पंजाब को सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते काबू किया। शहर थाना सिरसा पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर सट्टा खाईवाली करने के आरोप में अतुल पुत्र सुभाष निवासी चतरगढ़पट्टी को 255 रुपये की सट्टा राशि के साथ काबू किया है। शहर डबवाली थाना पुलिस ने रवि पुत्र रौनक राम निवासी मंडी डबवाली को 170 रुपये की सट्टा राशि के साथ जबकि पप्पी पुत्र सुखदेव सिंह निवासी मंडी डबवाली को 1150 रुपये की सट्टा राशि के साथ मंडी डबवाली से काबू किया। एक अन्य घटना शहर डबवाली थाना पुलिस ने सुरेन्द्र पुत्र प्रकाशचंद निवासी मंडी डबवाली को 190 रुपये की सट्टा राशि के साथ मंडी डबवाली से काबू किया। शहर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त के दौरान शंटी उर्फ तरसेम पुत्र प्रेम कुमार निवासी मंडी डबवाली को सट्टा खाईवाली करने के आरोप में 245 रुपये की सट्टा राशि के साथ काबू किया।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP