डे-नाईट शूटिंग वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 18 को
सिरसा,(थ्री स्टार): भादरा तहसील के अन्तर्गत गांव रामबास में डे-नाईट शूटिंग वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 18 फरवरी शनिवार से किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजक कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ हनुमानगढ़ नगर परिषद के सदस्य रामकिशन भाकर तथा राम इन्फ्राटेल के निदेशक रामनिवास बैनीवाल द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 5100 रूपये तथा द्वितीय विजेता को 3100 रूपये की ईनामी राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त मैन ऑफ द सीरिज को भी 1100 रूपये की राशि दी जाएगी। इस सम्बन्ध में आयोजनकर्ताओं ने जिले भर की शूटिंग वॉलीबाल टीमों से प्रतियोगिता में अधिक-से-अधिक संख्या में भाग लेेने का आह्वान किया है।
0 comments:
Post a Comment